कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia ने जब से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रखा है, तबसे यह एक के बाद एक कमाल की गाड़ियां लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपनी SUV से मार्केट में तहलका मचाने के बाद अब सेडान की तरफ भी रुख कर लिया है। अगर बात करें सेडान की तो इस मामले में हुंडई की Verna का मार्केट में राज है। लेकिन अब Verna को टक्कर देने के लिए Kia अपनी नई लक्ज़री सेडान लेकर आ गयी है।
जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह है Kia की तरफ से आने वाली K5, जो लुक्स और फीचर्स किसी भी मामले में वरना से कम नहीं है। आपको बता दें Kia K5 को कंपनी 20.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालाँकि फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Kia K5 स्पेक्स एंड फीचर्स
अगर बात करें Kia K5 के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में तो आपको इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर Engine मिलता है, जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जो आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बना देता है। अगर आपको एक अच्छे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ी की ज़रूरत है, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Kia K5 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। आपको बता दें इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर के साथ पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाती है।
Pingback: गरीबों के बजट में! Lava जबरदस्त फीचर के साथ launch किया 5G फोन, चीनी कंपनी Realme के उड़ाएगा होश, इतने हजार है सस