चीन में एप्पल को काफी ज्यादा परेशानियां सामना करना पड़ रहा है हमें पता है कि एप्पल चीन में काफी ज्यादा मात्रा में अपने स्मार्टफोन को सेल करता है और वही भी मैन्युफैक्चर भी करता है उसके बावजूद भी लोकल प्लेयर से मिल रही है एप्पल को इतनी ज्यादा कंपटीशन जिसकी वजह से एप्पल की सेल्स में दिन पर दिन हो रही है गिरावट
एक चीनी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के शुरू के 6 हफ्तों में ही एप्पल के सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिले जो की एप्पल के फ्यूचर के लिए काफी चिंता का विषय है क्योंकि एप्पल अपने प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा चीन के मार्केट में अपने स्मार्टफोन को बेचकर कमाता था उसके बावजूद भी 2024 शुरू होते हैं दिन पर दिन एप्पल के सेल्स में भारी गिरावट हो रही है और लोग अपने आईफोन से दूसरे फोन पर शिफ्ट होने लग रहे हैं
सेल्स गिरने की वजह:
चाइनीस रिपोर्ट की माने तो चाइनीस लोग सबसे ज्यादा जेनरेटिव ai और फोल्डेबल या कहें अलग दिखने वाले स्मार्टफोन पर शिफ्ट कर रहे हैं वह बोरिंग से दिखने वाले आईफोन को अवॉयड कर रहे हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन आईफोन के सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है हालांकि चीन के लोकल प्लेयर Huwai की भी मार्केट में एंट्री होने के बाद ही वह एप्पल को कड़ी कंपटीशन देने लगा
Huwai ने पीछे छोड़ एप्पल को:
Huwai जोकि एक चीनी ब्रांड है जो की चाइनीस स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करता है और केवल चीन में ही सेल करता है उसने एप्पल को लोकल मार्केट में पीछे छोड़ दिया है और वह एप्पल से भी ज्यादा स्मार्टफोन सेल्स करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है जो की एप्पल के लिए काफी चिंता का विषय है देखते हैं कि आगे फ्यूचर में एप्पल कौन-कौन से कदम उठाता है अपने सेल्स को इंक्रीस करने के लिए हालांकि एप्पल अब अपने ए क्लाउड जैसे सर्विस पर ज्यादा फोकस कर रहा है ताकि वह अपने अन्य सुविधाओं से प्रॉफिट कमा सके